शासकीय भूमि मे हो रहा कोयले का भंडारण,15 से 20 ट्राली बिना अनुमति के किया स्टॉक एवं गोलमाल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय भूमि मे हो रहा कोयले का भंडारण,15 से 20 ट्राली बिना अनुमति के किया स्टॉक एवं गोलमाल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जिला
के अंतर्गत खन्नाबंजारी रेलवे स्टेशन यर्ड के बाजू से लगे बरही के तैयम नगर मे शासकीय भूमि मे अवैध रूप से कोयले का भंडारण किया गया है
सूत्रों का कहना है कि सरई ग्राम से बैगन मे लोड हो कर जाने वाला कोयला का वजन रेलवे स्टेशन खन्नाबंजारी मे किया जाता है वैगन मे अधिक कोयला होने के कारण उतार लिया जाता है उतारा हुआ है
कोयले को यहाँ से सेल नहीं किया जा सकता जबकि लोड कराकर उसी जगह भेजवाने के बजाय आउट साइड मे स्टॉक कर नगर के कई जगह आसपास के क्षेत्रो मे सेल किया जा रहा है यह काम बाला जी रोड लाइन्स पुणे के द्वारा कराया जा रहा है।
कोयले की हो रही मनमानी चोरी प्रशासन नहीं देरा ध्यान खुले आंखों से करवा रहा चोरी थाना द्वारा नहीं हो रही कोई कार्यवाही