जिले भर मे पिछले 48 घण्टे से बारिश होने कारण किसानों के चेहरे मैं आई खुशियों की लहर
रीवा जिला मध्य प्रदेश

जिले भर मे पिछले 48 घण्टे से बारिश होने कारण किसानों के चेहरे मैं आई खुशियों की लहर
(पढिए जिला रीवा ब्यूरो चीफ गीता ओझा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला रीवा में पिछले 48 घंटों से हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं।
पिछले 48 घण्टे में जिले में लगभग 10 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई है। दिन और रात दोनों के तापमान घटे हैं। इस वर्षा से गेंहू, चने तथा अन्य फसलों को अच्छा लाभ मिलेगा।
वर्षा से धान की कटाई और गहाई पर विपरीत असर हो सकता है। फसलों के लिए वर्षा बहुत लाभदायक है। जिले में एक दिसम्बर को 4.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जिसमें तहसील हुजूर में 10.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में शून्य मिलीमीटर, गुढ़ में 10 मिलीमीटर, सिरमौर में शून्य, मिलीमीटर, त्योंथर में एक मिलीमीटर, मऊगंज में 8.4 मिलीमीटर, हनुमना में 10.3 मिलीमीटर, सेमरिया में तीन मिलीमीटर, मनगवां में 4 मिलीमीटर, जवा में शून्य मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 30 नवम्बर को 4.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अभी भी लगातार बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो रही है।