*जनसुनवाई कार्यक्रम निरंतर हो रही फलीभूत, लोगों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित निराकरण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जनसुनवाई कार्यक्रम निरंतर हो रही फलीभूत, लोगों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित निराकरण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/20 अप्रैल 2022/
कमिश्नर कार्यालय शहडोल में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की उपस्थिति में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम निरंतर लोकप्रिय हो रही है तथा जनसुनवाई के माध्यम से लोंगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम पंचायत पिपरिया के कंधई पिता बल्ली यादव, राममनोहर कोल, छोटे लाल बैगा, तुरत पिता सुरेन्द्र ने आवेदन देकर शिकायत किया था कि मुझे वर्ष 2015-16 में मनरेगा के तहत किये गए कार्याें का भुगतान नही मिला है जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने अधिकारियों की टीम भेजकर मौके में प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। कमिश्नर के निर्देशों के परिपालन में दिन बुधवार को संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश के नेतृत्व में जांच दल ग्राम पिपरिया पहुंचे तथा पिपरिया में कंधई पिता बल्ली यादव जिनका जॉब कार्ड नं. 001/124 है। जॉब कार्ड में मजदूरी का भुगतान की जांच मनरेगा के अधिकारियों से कराए जाने पर पाया गया कि कंधई का खाता पोर्टल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रदर्शित हो रहा है, जबकि इनका दूसरा खाता आरआरबी का है जिसमें मनरेगा पोर्टल से भुगतान होना पाया गया। शिकायत की जांच में शिकायत निराधार पाई गई। इसी तरह ग्राम पंचायत पिपरिया के लोगों ने वार्ड नं. 3,5,13 के हैंडपंप होने की शिकायत जनसुनवाई में की थी। ग्राम में जांच के दौरान पाया गया कि ग्रामीणों की शिकायतें सही है जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने गांव के सभी हैंडपंपों को तत्काल सुधारने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।