मांगे पूरी नहीं हुई तो 22 अगस्त को भोपाल पहुंचकर 55 हजार कर्मचारी करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*मांगे पूरी नहीं हुई तो 22 अगस्त को भोपाल पहुंचकर 55 हजार कर्मचारी करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव*
( पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
खबर मध्य प्रदेश से जहां इन दोनों संयुक्त सहकारी समितियों मैं पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, संयुक्त सहकारी समितियों में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि कई साल से हम लोग अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन आज तक हमारी मांग पूरी नहीं की गई आज भी हम लोग 6 से 7 हजार वेतन की नौकरी कर रहे हैं,
एक तरफ शिवराज सरकार हर विभागों को तोहफा बांट रही है ,लेकिन हम लोगों की तरफ प्रदेश सरकार द्वारा नजर भी नहीं डाली जा रही ऐसा क्यों सरकार सभी विभाग की है फिर भेदभाव क्यों अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जा रही
तो हम मध्य प्रदेश के 55 हजार कर्मचारी 22 अगस्त को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करेंगे इसी कड़ी को लेकर कटनी कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे संयुक्त सहकारी समितियों के जिला प्रवक्ता धीरेंद्र गर्ग ने क्या कहा सुनिए—————कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट खास खबरों के साथ खबर 24