कुम्हारी पंप हाउस का महिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर पर पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान प्यासी मर रही है गरीब जनता
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

कुम्हारी पंप हाउस का महिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर पर पंचायत के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान प्यासी मर रही है गरीब जनता
(पढिए सतना जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना मैहर तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में नल जल योजना के तहत चल रही पानी सप्लाई ट्रांसफार्मर जलने के कारण महिनों से बंद है और जनता पानी के लिए डर-डर की ठोकर खा रही है फिर भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिन का ध्यान नहीं जा रहा जब जिम्मेदारी की बात आती है तो जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं और बाकी दिन जनता की हमदर्दी दिखाते हुए गांव में दिखावा करते हैं

आज लगभग महीनो से पंप हाउस का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण नल जल योजना के तहत चलने वाली पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है गांव की जनता शिकायत पर शिकायत करते हुए चली जा रही है लेकिन ट्रांसफार्मर न होने के कारण पानी की सप्लाई आज दिनांक तक चालू नहीं हो पा रही

ग्राम पंचायत कुम्हारी (सरपंच ) प्रमिला देवी पटेल का पति शंकर दयाल पटेल के द्वारा लोगों को भड़काने का काम तो करते हैं लेकिन जब जिम्मेदारी की बात आती है तो अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटते हुए नजर आते हैं, क्या ऐसे ही होना चाहिए पंचायत का संचालन
जहां की जनता पानी के लिए प्यासी मरती हो और सरपंच अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटा हो अब आप स्वयं समझ लीजिए कितने बड़े नेता होंगे वो
कुम्हारी पंचायत सरपंच ऐसा क्यों दिखावा कर रहा है आप स्वयं समझिए जहां पर अच्छा काम करने के लिए आगे नहीं आएंगे और बड़ा काम करना हो जैसे की जात समाज में फूट डालना हो या फिर सही को गलत ठहरना वहां पर (सरपंच) के पति शंकर दयाल पटेल पहले ही दिखाई देंगे सदियों की परंपरा है आज भी निभाते हुए चले आ रहे हैं जात भाई पड़ोसी में फूट डालो और सियासत की रोटी सेको
जबकि अमरपाटन विधानसभा के विधायक एवं राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के करीबी व्यक्ति अपने आप को कहते हैं
लेकिन आज तक एक जला हुआ ट्रांसफार्मर लगवा कर अपने पंचायत की जनता को पानी नहीं पिला पा रहे हैं
ऐसे ग्राम पंचायत कुम्हारी में बड़ी-बड़ी ठोकने वाले तो बहुत है लेकिन करके दिखाने वाले बहुत ही काम है साहब, लंबा चौड़ा कुर्ता पहन लेने से कोई नेता नहीं बनता नेता बनने के लिए जनता की ज़रूरतें भी पूरी होनी चाहिए
आप स्वयं सोचिए जो राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का खास आदमी होगा उसके लिए ट्रांसफार्मर कोई बड़ी बात नहीं है जो गांव की जनता को पानी नहीं पिला सकता तो वह जनता का हमदर्द कैसे बन सकता है
ऐसे हम दर्द तो रास्ते पर चलते हुए मिल जाते हैं
कृपया ऐसी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ




