Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल पुलिस ने सृजन एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर आधारित कार्यक्रम किया आयोजित

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस ने सृजन एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर आधारित कार्यक्रम किया आयोजित

(पढिए जिला भोपाल ब्यूरो चीफ शक्ति प्रताप सिंह की खास खबर)

(प्रेस नोट,भोपाल पुलिस)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल पुलिस ने सृजन “एक पहल शक्ति से सुरक्षा“ की ओर इन पंक्तियों को चरितार्थ करता हुआ भोपाल पुलिस कमिश्नरेट का सामुदायिक पुलिसिंग के अर्तगत नवाचार जिसकी शुरुआत जून 2022 से विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा की गई जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई बस्तियों में रहने वाली बालिकाओं की सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए है ।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 7/11/23 को नगरीय पुलिस भोपाल और उदय संस्था द्वारा सृजन–02 जाट खेड़ी मिसरोद की 100 किशोरियों को निम्न स्थानों पर विजिट करवाई गई और संबंधित स्थान की कार्यप्रणाली को समझाया गया ।

कार्यक्रम संबधी मार्गदर्शन श्री विनीत कपूर (PSO To DGP) , श्रीमती नीतू सिंह ठाकुर अति पुलिस उपायुक्त (मुख्या), सुश्री सीमा अलावा अति पुलिस उपायुक्त इन्दौर (मुख्या), डायल 100 से RI (रेडियो) नरोत्तम चौहान ,निरिक्षक (रेडियो) M. टिर्की , उपनिरीक्षक (रेडियो) वैशाली रामटेके अधिकारी एवम पुलिस आयुक्त कार्यालय से निरीक्षक शाहिदा सुलतान, उपनिरीक्षक श्रीमती मोनिका गरवाल , सूबेदार ऋतुराज वारिव, ट्रेनर आरक्षक गोविंद पाल , महिला आरक्षक नुपुर सिंह , महिला आरक्षक पूजा घानेकर उपस्थित रहे।

प्रक्रिया निम्न रही :
1. महिला थाना
थाना प्रभारी सुश्री शिल्पा कौरव द्वारा महिला थाने के कार्य, परामर्शदाता, बालकों हेतु रूम, विवेचक कक्ष, डाटा संग्रहण कक्ष की भूमिका के साथ सम्पूर्ण थाने की विजित दो समूह ने करवारी गई।

2. एस जे पी यू विजिट प्रभारी निरीक्षक किरण पेंड्रो द्वारा विधि विरोधी बालकों हेतु उपलब्ध सुविधाओं, काउंसलिंग प्रक्रिया आदि की जानकारी एवम भ्रमण के माध्यम से SJPU की समझ निर्माण की जानकारी बालिकाओं को दी गई।

3. 100 डायल विजिट
डायल 100 विजित के दौरान श्री विनीत कपूर (PSO To DGP) , श्रीमती नीतू सिंह ठाकुर अति पुलिस उपायुक्त (मुख्या), सुश्री सीमा अलावा अति पुलिस उपायुक्त इन्दौर (मुख्या), द्वारा बालिकाओं को संबोधित किया गया व सृजन कि पुलिस टींम से सृजन से जुडने के अपने अनुभव साक्षा करने का कहा गया

जिसमें सूबेदार ऋतुराज वारिव, ट्रेनर आरक्षक गोविंद पाल , महिला आरक्षक नुपुर सिंह नें अपने अनुभव साझा किये एवं साथ ही सृजन कि बालिकाओं में अंजलि पंडित, सोनम दिबाकर और खुशी सोनवानी अपने अनुभव शेयर किए गए

जिसमें बताया गया कि सृजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके आत्मविश्वास में बहुत अधिक वृद्धि हुई एवं इनको कानून का सही मतलब समझ आया जिसके द्वारा अपनी बस्तियों में होने वाले अत्याचारों एवं अपराधों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा पुलिस की मदद से बहुत सी महिलाओं की मदद की गई ।

बाद 100 डायल के अधिकारियो द्वारा100 डायल की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया । स्नातक पूर्ण होने पर 100dail में जॉब की प्रक्रिया भी बताई गई।

4. शौर्य स्मारक विजिट
हमारे देश की अमर शहीदों के युद्ध और शौर्य गाथायो की अनुभूति से अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button