हनुमानताल नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा महाआरती एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजन/प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हनुमानताल नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा महाआरती एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजन/प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्यप्रदेश में दमोह जिले के अंतर्गत नगर हटा के नवोदय वार्ड ककराई में भव्य महाआरती के पश्चात भारत माता की आरती की गई जिसमें हिन्दू संघठनो के साथ सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु की उपस्थिति रही।
समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी देवी जी स्थापना की गई जिसमें प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में भक्तगढ़ माता की सेवा,पूजा-रचना करते है साथ कि बताया गया
इस वर्ष समिति की सहमति से देवी जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ समस्त नगरवासियो को संदेश देने की कोशिश की गई है स्वमसेवी के ह्रदय में सदैव तिरंगा,देश भक्ति,राष्ट्र प्रेम एवं सेवा का भाव रहता है।
href=”http://rajdhaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231024-WA0035.jpg”>
कृपया पढ़ते रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें