सड़क निर्माण मे घटिया सामग्री के विरोध मे सयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन,आक्रोश में जनता ने (SDM) कार्यालय का किया घेराव
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सड़क निर्माण मे घटिया सामग्री के विरोध मे सयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन,आक्रोश में जनता ने (SDM) कार्यालय का किया घेराव
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कन्हवारा मे इन दिनों बायपास सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा है कन्हवारा से दिठवारा तक जोड़ने वाली यह सड़क बीते कई वर्षो के बाद बन रहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोड निर्माण मे घटिया समाग्रि का उपयोग किया जा रहा है। सड़क निर्माण की आड़ मे लाखों रुपये की मुरुम कन्हवारा मे ही बेच दिया गया है
इससे आक्रोशित आज सयुक्त मोर्चा (राजनीतिक दलों) ने निर्माण स्थल मे जाकर निर्माणआधीन सड़क को जाम कर काम रोको आंदोलन शुरू कर दिया। ओ बी सी महासभा कटनी के उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी ने बताया कि इस बायपास सड़क के लिए कई वर्षो से संघर्ष कर रहे है इसकी आड़ मे ठेकेदार ने अवेध रूप से मुरुम् का विक्रय किया है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
इस दौरान मोर्चा के पदअधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार शिव शरण को सौंपा जिसमे मुड़वारा ब्लॉक को सुखा घोषित करने,कन्हवारा मे बिटनरी डॉक्टर की अनु उपस्थिति की शिकायत,प्रधान मंत्री नल योजना को तत्काल प्रभाव से पानी सप्लाई चालू करने, सरकारी अग्रेजी शराब दुकान मे रेट लिस्ट टांगने व बिल न देने की शिकायत, करूआ रोड को तत्काल चलने लायक बनवाने संबंधी माँगो का ज्ञापन सौंपा गया और मोर्चा नेताओं ने एक सुर मे चेताया की मनमानी बंद नही हुई तो आमरण अनशन करिगे।
पंच महेश दत्त चौबे ने कहा की पुलिया निर्माण मे धांधली बंद नही हुई तो घटिया पुलिया ट्रैक्टर से तुड़वा देंगे। आम आदमी पार्टी जिलाअध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि सड़क मे चूना पत्थर की गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे भविष्य मे रोड धस जायेगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस कटनी ब्लॉक अध्यक्ष गुलाम जाफर, युवा नेता समाज सेवी श्री राम पांडे, नगर अध्यक्ष आप जित्तु चौबे,कोल समाज के अध्यक्ष सुखदेव कोल, बालमिक तिवारी,रामेश्वर लोधी, गोरे पंच, सुनील निगम पंच, काशी पंच, पुरुसोत्तं कुश्वा, राजू कुशवाहा, केशव कुशवाहा, पुरुषोत्तम बर्मन, विवेक ठाकुर,धन्नी बर्मन, गैलूं कोल, सुरेश कुशवाहा, सुरेंद्र लोधी,संजू ठाकुर, श्री राम कुशवाहा, राजू राव, मुन्ना कुशवाहा, मुन्ना लोधी, हीरा लोधी, पद्दु रजक, सुखदेव रावत,रामा पंडा, कांता कुशवाह, सहित विजयराघवगढ़ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। आदि भारी संख्या मे ग्रामीणों