जिला कलेक्टर ने रामनई एवं बरौली का किया निरीक्षण रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर की सख्त कार्यवाही
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने रामनई एवं बरौली का किया निरीक्षण रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर की सख्त कार्यवाही
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने अजयगढ़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ग्राम रामनई और बरौली में रेत के अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो और खनिज अधिकारी रवि पटेल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध रूप से उत्खनन करते पाई गई दो पोकलैंड मशीन और एक ट्रैक्टर को पम्प के साथ जप्त किया गया। ट्रैक्टर और मशीन को पुलिस अभिरक्षा में चंदौरा चौकी में सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर पंचनामा तैयार कर जप्ती बनाई गई। साथ ही अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इससे रेत माफियाओं में भय का माहौल व्याप्त है।