निंदनीय घटना महिला को ऑटो से उतर कर किया मारपीट फिर जंगल में ले जाकर करवाया सामूहिक बलात्कार
छतरपुर जिला मध्य प्रदेश

निंदनीय घटना महिला को ऑटो से उतर कर किया मारपीट फिर जंगल में ले जाकर करवाया सामूहिक बलात्कार
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
निंदनीय घटना,सभी से अपने अपने क्षेत्र में ज्ञापन की अपील
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महाराज गंज निवासी साहू समाज की महिला के साथ दबंगो ने बेहरमी से मारपीट की बल्कि इन दरिंदो ने दरिंदगी की हद पार करते हुए महिला के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया।
यहाँ बड़ामलहरा जिला छतपुर की साहू समाज ने एकत्रित होकर पीड़ित महिला की लड़ाई को लड़ने पहल की है, जिसमे पुलिस से आरोपियों के मकान ध्वस्त किये जाने एवं कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में साहू समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
यह घटना छोटी सी घटना नही है, महिला गरीब परिवार से है और लगभग हर जगह हमारी समाज के लोग महाजन प्रवत्ति के साथ अपना भरण पोषण करते है, हमारी महाजन समाज के किसी भी परिवार के साथ इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो एवं पीड़ित महिला को न्याय और आरोपियों को सबक मिल सके,
इसके लिए समाज के सभी सम्मानित जनों से मेरा अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में न्याय हेतु ज्ञापन जरूर दे ताकि प्रशासन सक्रिय होकर इस मामले में सख्त कार्यवाही करे और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को सबक मिल सके।
आप सभी से निवेदन है कि इस मामले से सभी अवगत हो ओर प्रशासन को कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपे।
आपका अपना
हरिशकंर साहू “पत्रकार”
प्रदेश अध्यक्ष
(तेली पिछड़ा वैश्य महासभा म.प्र.)