मनटोलवा में पति ने दहेज की लालच में पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट प्रशासन को चकमा देकर घूम रहा है आजाद
तहसील मैहर जिला सतना एवं मैहर मध्य प्रदेश

मनटोलवा में पति ने दहेज की लालच में पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट प्रशासन को चकमा देकर घूम रहा है आजाद
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना एवं मैहर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनटोलवा में विगद माह पहले घटित हुई घटना में शासन प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करने पर संतुष्ट नहीं है मृतक के परिजन जताई मर्डर की आशंका फिर भी प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ ऐसा मृतिका के परिजनों ने लगाया तहसील एवं जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
(जी हां आइए जानते हैं पूरा मामला)
मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनटोलवा के निवासी एवं मृतिका के पिता पुष्पपाल सिंगरौल ने कहा हमारे बेटी की मृत्यु नहीं हुई उसके ससुराल वालों ने दहेज से प्रताड़ित कर रहे थे मृतिका ने अपने मां-बाप की गरीबी स्थिति को देखते हुए ससुराल वालों का साथ नहीं दिया तो उसके पति के द्वारा मारपीट कर दबाव बनाया जाता था और पीटते-पीटते उसकी हत्या हो गई क्योंकि कई निशान उसके जिस्म पर पाए गए हैं और ससुराल वालों ने करंट का झटका बताते हुए अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रहे हैं जिस पर शासन प्रशासन की भी मिली भगत है इसलिए मृतक के परिजनों को न्याय देने में प्रशासन असमर्थ हैं
ऐसा आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से पुनः जांच करके कार्यवाही करने के लिए लगाई न्याय की गुहार
(जानिए मृतका की सच्चाई)
मृतिका के पिता पुष्पपाल सिंगरौल की बेटी अर्चना लोधी का विवाह गांव में ही फूलचंद सिंगरौल के पुत्र अजय सिंगरौल के साथ लगभग 3 वर्ष पहले हुआ था जो ग्राम पंचायत मनटोलवा के निवासी है
अजय सिंगरौल अपने शादी के कुछ दिन एवं महीने तक दिखावा करने के लिए पति-पत्नी अच्छा व्यवहार किया लेकिन बाद में अजय सिंगरौल अपने पत्नी अर्चना लोधी से दबाव बनाते हुए कहां अपने मां-बाप से हमें पैसा दिलवाओ
लेकिन पत्नी अर्चना लोधी अपने घर की स्थिति को देखते हुए संकोच बस में अपने मां-बाप से कुछ भी कहने से डरती थी तो उसी के पति अजय सिंगरौल इसी बात पर मारपीट अक्सर करते रहते थे
एक दिन ऐसा समय आया दहेज के लिए ज्यादा ही मारपीट कर दिए जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई और साहब एक हत्या नहीं हुई उसके गर्भ में पाल रहे 8 में के बच्चे की भी मृत्यु हुई है जिसका प्रमाणित आंगनवाड़ी में रिकॉर्ड दर्ज है यह घटना 31 मई 2023 दिन बुधवार को रात्रि में अर्चना के साथ मारपीट की गई थी जिसकी वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई
मृतिका अर्चना लोधी की मृत्यु हो जाने के बाद ससुराल वालों ने गांव में किसी को नहीं बताया और ना ही मायके पक्ष वालों को जानकारी दी
सीधे मैहर सिविल अस्पताल में ले जाकर पीएम करवाने की तैयारी कर दिए
जिस पर मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भी कहा है अर्चना लोधी के शव को ढक कर फोटो खींची गई है क्योंकि पुलिस प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सच्चाई मायके वालों को पता चले और गुनहगारों को बचाया जा सके
लेकिन जब माता-पिता ने फोटो खींचने लगे तो मृतिका के शरीर पर मारपीट करने के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर विधि द्विवेदी मृतिका के गर्भ में पाल रहे 8 माह का नवजात शिशु का भी जिक्र नहीं किया गया क्योंकि गुनहगारों को बचाने का कार्य डॉक्टर एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर अपनी है भूमिका निभाई है
जिला शासन प्रशासन से मृतिका के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
कहां तहसील एवं जिला स्तर के प्रशासन इस मामले को गंभीरता से पुनः जांच कर गुनाह करने वाले पर एवं गुना छुपाने वाले पर की जाए सख्त से सख्त कार्यवाही
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ में बने रहने के लिए
( धन्यवाद )