बाल गंगाधर तिलक में संजीवनी हॉस्पिटल बनाकर हुआ तैयार अभी तक जनता को नहीं किया गया समर्पित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बाल गंगाधर तिलक में संजीवनी हॉस्पिटल बनाकर हुआ तैयार अभी तक जनता को नहीं किया गया समर्पित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश कटनी जिला के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र1में लगभग तीन माह से संजीवनी हॉस्पिटल बनकर तैयार खड़ा है पर अभी तक जनता के लिए इसे समर्पित नहीं किया गया संजीवनी हॉस्पिटल के आसपास झाड़ झंकार एकत्र हो चुके हैं
यह संजीवनी हॉस्पिटल उद्घाटन कीबोtजोड़ रहा है अभी तक इस अस्पताल में ना तो डॉक्टरों की और ना ही नसों की नियुक्ति की गई है ना ही तो इस अस्पताल में कोई उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं लगता है यह हॉस्पिटल क्यों ही खंडहर ना हो जाए जबकि इस वार्ड की जनता अत्यंत गरीब है
इसको अपने इलाज करने के लिए शासकीय अस्पताल जाना पड़ता है जहां आने-जाने का किराया ₹40 लगता है मेरा प्रदेश शासन से अनुरोध है की तत्काल संजीवनी हॉस्पिटल को चालू कराया जावे एवं गरीब जनता को राहत मिल सके श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1