कटनी रेलवे स्टेशन के पास विजेंद्र सोलंकी को धक्का मारकर रफ्फूचक्कर होने वाले का हुआ पर्दाफास्ट
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी रेलवे स्टेशन के पास विजेंद्र सोलंकी को धक्का मारकर रफ्फूचक्कर होने वाले का हुआ पर्दाफास्ट
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के रेलवे स्टेशन का मामला प्रकाश में आया है कि विजेंद्र सोलंकी पिताश्री बेनी सोलंकी उम्र लगभग 45 वर्ष घटना तारीख 14 09 2023 शाम 5:30 बजे की कटनी रेल्वे स्टेशन के पास की है जहाँ पर विजेंद्र सोलंकी को एक कार ने आकर जोड़दार टक्कर मारी जिसकी वजह से वो वही पर गिरकर बेहोस हो गए और कार चालक वाह से रफूचक्कर हो गया
तभी वहाँ पर बैठे तीन व्यकितयों के द्वारा उन्हें सासकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।जब उनके छोटे भाई को घटना की जानकारी लगी तब वह वहां घटना स्थल में पहुचे तो पता लगा कि उन्हें एडमिड करवा दिया गया है जब वो अपने भाई का पता कर रहे थे तो भाई कही एडमिड ही नही थे क्योंकि उन्हें गलत नाम से भर्ती करवाया गया था फिर बहुत मुश्किल से उन्हें ढूढने में भाई कामयाब हुए
दरअसल मामला यह था कि उस व्यक्ति को विजय पिता उदय के नाम से एडमिड किया गया था।भाई ने जब विजेंद्र को देखा तो को दर्द से कराह रहे थे और उनका इलाज चल रहा था फिर छोटे भाई के द्वारा घटनास्थल में जाकर गाड़ी का पता किया तो पता चला वो फर्राटेदार कार का नंबर MH 31FR9833 था।
वही दूसरी तरफ देखा जाए तो स्वछता और साफ सफाई की खुली पोल मरीजों के द्वारा बताया गया वहाँ की गंदगी के बारे में जब हमारे मीडिया के कैमरे मैन देखा तो जिस्की सच्चाई खुद कैमरे में कैद वीडियो और फोटो खुद सच्चाई बोलती नजर आ रही हैं।
यह स्वास्थ विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है सरकार के नियमो की परवाह न करते हुए खतरनाक बीमारियों को आमंत्रित करते हुए नजर आया वहाँ के जवाबदार आला अधिकार आपको जहा गलत लगे मेम आप सुधार लीजिये