*सुदूर ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों तथा मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं का जिपं. सीईओ ने भ्रमण कर लिया जायजा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सुदूर ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों तथा मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं का जिपं. सीईओ ने भ्रमण कर लिया जायजा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/09 जून 2022/
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों बड़ी तुम्मी, पडमनिया, मिटठूमहुआ आदि का बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत द्वारा भ्रमण कर विकास कार्यों तथा पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्र भवनों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी, मनरेगा के परियोजना अधिकारी राघवेन्द्र पटेल, सहायक यंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, उपयंत्री आनंद उईके तथा संबंधित ग्राम स्तरीय स्टाफ उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रावत ने ग्राम पंचायत बड़ी तुम्मी के ग्राम तुम्मी में पुष्कर धरोहर योजनांतर्गत मरम्मत किए जा रहे तालाब का अवलोकन करते हुए संबंधित अमले को 20 जून तक कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तालाब की मिट्टी जो खेतों के लिए लाभदायी है अगर कोई ग्रामीणजन अपने स्वयं के साधन से खुदवा कर ले जाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही पतिबाई के आवास का अवलोकन करते हुए आवास निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया।
जिपं. सीईओ रावत ने ग्राम पंचायत बड़ी तुम्मी के मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। भवन के शौचालय के उचित रख रखाव न होने तथा संबंधी अमले के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। रावत ने सुदूर अंचल में आदिवासी परिवारों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए जिला पंचायत द्वारा नवाचार के तहत प्रारंभ की गई मुर्गीपालन गतिविधि का अवलोकन किया गया तथा ग्रामवार मुर्गीपालन करने वाली महिला हितग्राहियों से गतिविधि की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान मेकल वोमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कम्पनी के सीईओ धनीराम ने मौके पर मुर्गीपालन गतिविधि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत पड़मनिया में मनरेगा योजना अंतर्गत नवनिर्मित जल भण्डारण टांका एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़मनिया का भी अवलोकन किया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ गायत्री सोलंकी, एएनएम, आशा पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।
उप स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सीएमएचओ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ के ग्राम जैतहरी में पुष्कर धरोहर योजनांतर्गत चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्यरत श्रमिकों से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी ली। मौके पर मस्टर रोल में अनियमिताएं पाए जाने पर प्रभारी सचिव रोजगार सहायक को पद से पृथक किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम मिट्ठूमहुआ में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का मौका निरीक्षण करते हुए 20 जून तक कार्य पूर्णता के निर्देश संबंधित अमले को दिए।




