बालगंगाधर तिलक के आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकारियों की मनमानी बच्चों की संख्या में हेराफेरी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*बालगंगाधर तिलक के आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकारियों की मनमानी बच्चों की संख्या में हेराफेरी*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकारियों की मनमानी बच्चों की संख्या में हो रहा गोलमाल ।
मध्य प्रदेश जिला कटनी बालगंगाधर तिलक वार्ड में आंगबाड़ी कभी भी समय पर नहीं खुलती और यदि खुलती भी है तब जितने बच्चों की संख्या दर्ज है उनमें से एक चौथाई बच्चे भी उपस्थित नहीं रहते रिकार्ड में लगभग 150 बच्चों की संख्या दर्ज है
किन्तु 15 से 20 ही बच्चे मौजूद मिलते हैं और यह कोई नई बात नहीं है यह संख्या का खेल जिले के प्राय हर आंगनबाड़ी केंद्र का यही हाल है पोषक आहार कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मवेशी भूसे के साथ मिलाकर खाते हैं। और पौष्टिक आहार गिनती के बच्चों को ही दिया जाता है और उपस्थिति संख्या के आधार पर विभाग के बिल लग रहे हैं और सभी अधिकारियों के ऐश चल रहे हैं।