*पीडब्ल्यूडी विभाग की पाई गई घोर लापरवाही बारिश का पानी लोगों के लिए बन रहा मुसीबत का कारण*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*पीडब्ल्यूडी विभाग की पाई गई घोर लापरवाही बारिश का पानी लोगों के लिए बन रहा मुसीबत का कारण*
(पढ़िए कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट)
पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही,गंदे नाली का पानी भराव लोगों को घर से निकलना हो रहा मुश्किल
छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के जनकपुर पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही गंदगी से भरा नाली का सफाई ना होने कारण बरसात का पानी जमावड़ा जहां लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।
हम आपको बता दें कि जनकपुर के भगवानपुर तिराहा का मामला पीडब्ल्यूडी विभाग के बनी पुलिया और नालियों में भरा कचरा का अंबार जहां लोगों को घर से निकलना हो रहा मुश्किल लोगों का कहना है कि डब्ल्यू विभाग के टाइम कीपर को हमने कई बार जानकारी भी दी है, कि दो-तीन लेबरों को भेजकर गंदी नाली का सफाई करा दिया जाए, जिससे नाली में पानी भरा हो ना हो और बरसात के दिनों में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो परंतु विभाग द्वारा आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे बारिश होने से एक घंटे के अंदर ही पानी भर जाता है
जिससे घर से निकलना मुश्किल होता है वही हर वर्ष साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है परंतु जनकपुर पीडब्ल्यूडी विभाग कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं जिससे लोगों को गंदे नाली में भरे कचरे के अंबार से जूझना पड़ रहा है फिर भी विभाग मौन है यह एक जांच का विषय बना हुआ है शासन प्रशासन को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है, अब देखना यह है कि कब तक यह पुलिया एवं नाली के सड़े गले अंबारों से लोगों को मुक्ति मिलती है।