Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला मऊगंज में प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने किए ध्वजारोहण

जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

*जिला मऊगंज में प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने किए ध्वजारोहण*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

नवगठित हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मऊगंज जिले के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने किया ध्वजारोहण

नवगठित मऊगंज जिले का प्रथम स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह सीएम राइज स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने नवगठित जिले के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह को लेकर आमजनों में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा। हजारों लोगों ने समारोह में भागीदारी निभाकर मऊगंज जिला के गठन और स्वतंत्रता दिवस की दोहरी खुशी को अभिव्यक्त किया।

समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया। समारोह में सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल ने सम्मिलित रूप से बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। परेड में विशेष तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा लाड़ली बहना सेना का दल भी शामिल रहा। समारोह में इसके बाद मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप मुक्त गगन में छोड़ा इसके बाद समारोह में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि श्री गौतम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

समारोह में सरस्वती ज्ञान मंदिर नईगढ़ी तथा विन्ध्य वैली स्कूल हनुमना ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के विद्यार्थियों ने शैला लोक नृत्य तथा अहिरहाई के रोचक प्रस्तुति दी। सीएम राइज स्कूल मऊगंज के विद्यार्थियों ने शुभ दिन आयो गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्कार वैली स्कूल मऊगंज ने सैनिक की कहानी सुनाते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किया। सबसे अंत में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

समारोह का समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित सशस्त्र परेड में एसएएफ नवीं बटालियन को प्रथम स्थान तथा जिला पुलिस बल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी मऊगंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कार वैली स्कूल को प्रथम स्थान, विन्ध्य वैली स्कूल हनुमना को दूसरा स्थान तथा शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक श्री मऊगंज प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, डॉ. अजय सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, मऊगंज जिले के प्रथम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

#स्वतंत्रता_दिवस

Related Articles

Back to top button