Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

स्व.दाऊ साहब की पुण्यतिथि पर अमरपाटन वाशियो को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह (दादा भाई’) ने दी प्रयागरथ की सौगात

तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*स्व.दाऊ साहब की पुण्यतिथि पर अमरपाटन वाशियो को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह दादा भाई’ ने दी प्रयागरथ की सौगात*

(पढ़िए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत अमरपाटन – पूर्वजों के पुण्य प्रताप से हमें प्रेरणा प्राप्त हुई की गरीब नागरिकों को जिनसे उनके अतिप्रिय जीवन के जटिल झंझावातो से मुक्त होकर मृत्यु को प्राप्त हो जाते है।

उन्हें स्वर्गारोहण के लिए मोक्षदायनी मां गंगा के पवित्र आंचल में ले जाने के लिए जिससे उन्हें मोक्ष प्राप्त हो सके ओर वो शिवलोक को गमन कर सके स्वर्गीय श्री शिवमोहन सिंह दाऊ साहब की प्रेरणा से उनकी वार्षिक श्राद्व के अवसर पर ‘‘प्रयाग रथ‘‘ वाहन आम नागरिकों को समर्पित करते है जिससे किसी भी गरीब को अपने प्रियजनों के अस्थिकलश को प्रयाग में माँ गंगा के आँचल में अस्थिकलश विसर्जन के लिए पैसों की तंगी आड़े न आये। वो सुगमता पूर्वक श्रध्दा भाव से यह पुण्यकार्य को पूर्ण कर स्वर्गवासी की आत्मा को शिवलोक परमधाम प्राप्त होने में मदत कर सकें। यह वाहन अमरपाटन विधानसभा के नागरिकों के लिए है यह उनको निःशुल्क अमरपाटन से प्रयागराज तक आने जाने के लिए है।

जो कि मोबाइल नम्बर 8878131006 पर शांति निकेतन में मनोज सिंह जी को फोन करके प्राप्त किया जा सकता है।अभी यह सेवा 21 अगस्त तक प्रारम्भ की जा सकेगी। वाहन का रजिस्ट्रेसन नम्बर प्राप्त होने के पश्चात यह सेवा निरंतर चालू होगी। इस यात्रा में वाहन के सम्पूर्ण (गाड़ी, ईंधन ) पूर्व विधानसभा उपाघ्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ‘‘दादा भाई‘‘ अपनी तरफ से दान स्वरूप देगे।

ज्ञात हो कि स्वर्गीय श्री शिवमोहन सिंह दाऊ साहब विंध्य के पहले आई पी एस अफसर थे। अपनी जनता जनार्दन से अपने क्षेत्र की माटी से उनका लगाव माँ के आंचल की तरह था । सन 1948 से लगातार दिन रात उनके मन में यह विचार कि किस तरह से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कार्य करुं कि ये जीवन सफल हो जाये और जन्म जन्मांतर तक यह सेवा समर्पण कार्य जनता के मन मंदिर में स्मृति स्वरुप चिरजीवी हो जाये। दाऊ साहब ने अपने जीवन काल में जितना हो सका हर गरीब चाहे वह जिस जाति धर्म का हो के घरों में चिराग और चूल्हा जलता रहे इस बात की चिंता की। रीवा.सीधी.सतना.शहडोल के हजारों नौ जवानों कों रोजगार प्रदान किया।

आज भी किसी राजनेता ने उनके बराबर रोजगार नही प्रदान किया है। और जब वों परमलोक धाम की यात्रा पर है तब नम ऑखों से वो ये पूरा विंध्यप्रदेश याद कर रहा है। वों हजारों मॉ जिसके आचल से दाऊ साहब ने मजदूर और मजबूर जैसे शव्दों को विलुप्त कर उनकी पीढियों को नई दशा और दिशा प्रदान करने का काम किया है। उसी राह पर आज उनकी पीढ़ियां आज कार्य कर रही है।

उनके बाद इस कार्य का बीड़ा उनके बड़े पुत्र चि.राजेन्द्र कुमार सिंह ने 1980 से उठाया है। मध्यप्रदेश शासन के अंग (विधायक, मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष) रहें या न रहे हर समय पूरे विधानसभा क्षेत्र या यूॅ कहे तो अतिसयोक्ति नही होगी कि संपूर्ण सतना जिले के लोगों को विभिन्न विभागों और फैक्ट्रियों में स्थापित कर पूज्यदाऊ साहब के पदचिन्हों में निरंतर चल रहे है। आज पहली पुण्यतिथि 14 अगस्त 2023 को पूज्यदाऊ साहब श्री शिवमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्यांजली अर्पित करते हुये हम उन्हे सादर नमन करते है और उनसे प्रार्थना करते है कि वो हमे और हमारे जनता जनार्दन को सुख-सम्मति और संपन्नता प्रदान करें। हमें अपने पदचिन्हों में निरंतर चलते रहने का संबल प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button