*जिले भर में संत शिरोमणि श्री रविदासजी मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का नागरिकों ने पुष्पवर्षा से किया भव्य स्वागत*
बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में संत शिरोमणि श्री रविदासजी मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का नागरिकों ने पुष्पवर्षा से किया भव्य स्वागत*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
जनसंवाद के माध्यम से समरसता यात्रा का नागरिकों को बताया महत्व
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर में 1 अगस्त, 2023/-जिले में समरसता का संदेश देते हुए संत शिरोमणि श्री रविदासजी मंदिर निर्माण यात्रा का नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर के क्षेत्रवासियों ने खुले मन से उत्साह के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्या. अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, जनप्रतिनिधिगण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख, गणमान्य नागरिकगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह यात्रा नगर निगम बुरहानपुर अंतर्गत आलमगंज, सिंधीपुरा गेट, जय स्तंभ होते हुए पोस्ट ऑफिस, राजपुरा गेट, पांडुमल चौराहा, गांधी चौक से होेते हुए राजघाट जैनाबाद से दर्यापुर की ओर रवाना हुई।
क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह समरसता यात्रा का पुष्प वर्षा कर बडे़ उस्ताह से स्वागत किया।
जनसंवाद के माध्यम से बताया समरसता यात्रा का महत्व
समरसता यात्रा अंतर्गत कमल टॉकिज चौराहा पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित रहा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्या. अध्यक्ष श्री सावन सोनकर ने संबोधित करते हुए समरसता यात्रा का महत्व बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर नागरिकों को जागरूक किया। इसी क्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपना-अपना संबोधन देकर नागरिकों को लाभान्वित किया।
सागर में संत शिरोमणि श्री रविदासजी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। बुरहानपुर जिलेवासी समरसता यात्रा के साक्षी बनें है।
#संत_शिरोमणि_श्री_रविदास_मंदिर_निर्माण_यात्रा
#विकास_पर्व