*जिले में नेशनल वाश एक्सपर्ट की टीम ने जल जीवन मिशन के कार्यो का किया निरीक्षण*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*जिले में नेशनल वाश एक्सपर्ट की टीम ने जल जीवन मिशन के कार्यो का किया निरीक्षण*
(जिला दतिया ब्यूरो चीफ राम गोपाल साहू की रिपोर्ट)
वाश एक्सपर्ट की टीम द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों का ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार से से भेंट कर जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों पर चर्चा कर जानकारी ली।
टीम नै जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के जल जीवन मिशन एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान आयोजित बैठक में ग्रामीणों द्वारा दिए जाने वाले जल सहयोग की राशि, जलकर, घर-घर नलो के माध्यम से पहुंच रहे शुद्ध जल के संबंध में भी ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। टीम में अशोक बसरा (हरियाणा )अप्पा राव (आंध्र प्रदेश) पीएचई के कार्यपालन यंत्री अनिल लगरखाआदि साथ। उल्लेखनीय है
टीम द्वारा जिले के 16 गांव का निरीक्षण किया जाएगा।