*जय गोसाईं श्री गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा चढ़ावा सामग्री का हुआ शुभारंभ*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जय गोसाईं श्री गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा चढ़ावा सामग्री का हुआ शुभारंभ*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
जय गोसाईं जय गहोई
श्री गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा चढ़ावा सामग्री का हुआ शुभारंभ एवम जागृति समिति द्वारा होने जा रही भागवत का आगाज़……
मध्य प्रदेश के जिला कटनी में
आज श्री गहोई समाज की सामूहिक बैठक श्री परमानंद मनीषा कनकने जी के निवास मे रखी गई जागृति समिति ने सभी संस्थाओं के सामने आगामी 23 जुलाई से होने जा रही भागवत कथा की पूरी रूप रेखा गहोई समाज की सभी आमंत्रित संस्थाओ के सभी सदस्यों के सामने रखी।
एवं सभी संस्थाओं ने एकजुट होकर भागवत कथा के कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।एवम इसी बैठक में
आज श्री गहोई वैश्य महिला समिति ने पंच परिषद की अनुमति लेकर शादी में मंडप के नीचे चढ़ावा सामग्री का सामान एकत्र कर पूरा किट तैयार कर एक नया कार्य करने का प्रयास छोटे से रूप में शुरुवात की। सरपंच डॉ हजारी लाल जी नौगरहिया ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलेश सुहाने जी , जागृति समिति के अध्य्क्ष श्री सुधीर कनकने जी जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन श्री ओंकार बहरे जी , श्री ओम प्रकाश छिरौलिया, श्री ओम प्रकाश जी टुडहा, श्री राजेश बरसैयां जी, श्री उमा शंकर जी ,श्री सुशील बरसैयां जी श्री राकेश सुहाने जी श्री अमित टुडहा जी श्री राजू गांधी जी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमति सीमू गांधी, वरिष्ठ संघ के अध्य्क्ष श्री ज्योति प्रकाश नगरिया ,विकास मंडल के अध्य्क्ष अग्रज लहरिया, नवयूवक मंडल के अध्य्क्ष हितेश बिलैया, जी, श्री दीपक नौगरहिया, श्री अंशुल बहरे जी वनिता समिति की अध्यक्ष रजनी बिलैया, एकता मंडल की अध्यक्ष अंशु टूडहा, मनन संस्था की सचिव रीता चौदहा, उन्नति संस्था की सचिव अन्नू सरावगी एवम महिला समिति के सभी सदस्यों आभा नौगरहिया, विभा कंदेले, जयंती खंताल, गीता बरसैयां,मीना सरावगी, शशि बाला नगरिया,साधना सोनी, अन्नू सरावगी, नीरा सेठिया, नीता बिचपुरिया, खुशबू त्रिसौलिया,के कर कमलों से चढ़ावा सामग्री का शुभारंभ हुआ।
आज महिला समिति के द्वारा एवं गहोई समाज की सभी महिला संस्थाओं द्वारा समाज की महिलाओं के उत्थान हेतु जो हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने लाडली बहना योजना लागू की।मुख्यमंत्री जी को गहोई समाज की सभी महिलाओं की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद। पंच परिषद, ट्रस्ट कमेटी,
महिला समिति,मनन संस्था, वनिता समिति उन्नति संस्था, एकता मंडल, वरिष्ट संघ , जागृति समिति, विकास मंडल, नवयुवक मण्डल , झुडेले ट्रस्ट, रामायण मंडल के अध्यक्ष सचिव सभी पदाधिकारी एवम सभी सदस्यों