*प्रेम वियोग में पति के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या बच्चें को भी खिलाकर मारने की थी कोशिश*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*प्रेम वियोग में पति के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या बच्चें को भी खिलाकर मारने की थी कोशिश*
(जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम शाह में पति के प्रेम में पत्नी ने लगाया मौत को गले किया जहर का सेवन हुई मौत , नाबालिक बच्चे को भी खिलाया जहर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर , दो दिन पूर्व पति नागेश पाण्डेय ने जहर खा कर आत्महत्या करली थी जिसके बाद प्रेम वियोग में पत्नी साक्षी पाण्डेय ने भी जहर का सेवन कर कल रात आत्महत्या कर ली वही अपने 6 वर्षीय बच्चें साहिल को भी जहर खिला दिया
, हालत बिगड़ने पर दोनों को ईलाज के लिये परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाये गये परन्तु रास्ते में महिला की मौत हो गई वही नाबालिग बच्चें की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया हैं , वही पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए शव का पीएम करा शव परिजनों को सौप दिया हैं वही मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं