*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा जी द्वारा किया गया कुठला थाने का औचक निरीक्षण*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा जी द्वारा किया गया कुठला थाने का औचक निरीक्षण*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जिले के वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा जी द्वारा मंगलवार की दोपहर पुलिस थाना कुठला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया एवं सीएसपी कटनी श्री विजय सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीजीपी उमेश जोगा जी ने थाना परिसर में खड़े जप्तशुदा वाहनों के शीघ्र निराकरण कराए जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया ।
निरीक्षण पर थाने का रिकॉर्ड संधारण उत्तम पाया गया। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। एडीजीपी महोदय जबलपुर जोन श्री उमेश जोगा ने थाने में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण करने के निर्देश दिए। कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट