*नगर परिषद इंदरगढ़ में (भ्रष्टाचारियों) के हौसले बुलंद,जरा सी बारिश ने खोली (अध्यक्ष) एवं अधिकारियों की पोल*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*नगर परिषद इंदरगढ़ में (भ्रष्टाचारियों) के हौसले बुलंद,जरा सी बारिश ने खोली (अध्यक्ष) एवं अधिकारियों की पोल*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
ज़रा सी बारिश मे खुली नगर परिषद इंदरगढ़ की व्यवस्थाओ की पोल…इन्ही व्यवस्थाओ के आधार पर इंदरगढ़ फिर बनेगा जिले मे नंबर 1….
बिन मौसम बरसात ने इंदरगढ़ विकास कार्यों की खोल दी पोल
मध्य प्रदेश जिला दतिया नगर पालिका इंदरगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 स्थित नगर इंदरगढ़ की बड़ी सब्जी मंडी मैं गंदगी का लगा अंबार एवं हल्की सी बारिश के कारण नाले के ऊपर आ गया पानी जिससे सभी दुकानदार भी परेशान और ग्राहक भी परेशान जब दुकानदारों से पूछा गया तो दुकानदारों ने नगर परिषद पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप कहा नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ उपाध्यक्ष पार्षद सभी लोग अपने अपने घर भरने में लगे हुए हैं नगर की व्यवस्थाएं किसी को भी नजर नहीं आती जब दुकानदारों को बताया गया नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि नगर इंदरगढ़ में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं तो जनता ने कहा कहां हैं निर्माण कार्य यहां तो सिर्फ गंदगी और सिर्फ गंदगी ही नजर आ रही है
अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी एवं नेताओं पर जिला का प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार के दलदल में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा