कदम के (पेड़) पर मिला युवक का (शव) ग्रामीणों में (मचा) हड़कंप
तहसील भरतपुर मनेंद्रगढ़ जिला छत्तीसगढ़

*कदम के (पेड़) पर मिला युवक का (शव) ग्रामीणों में (मचा) हड़कंप*
(पढ़िए जिला मनेंद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन संधे की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ी एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया का मामला जहां पर बलराज सिंह प्रस्ते शाम को घर में आया और अपने मम्मी पापा के सामने रोने लगा अपने दुख की बात ना बता कर फिर शाम को घर से कितना समय निकला मम्मी पापा को नहीं पता था और सुबह बलराज सिंह प्रस्ते के पिता सो कर उठे तो देखें कि मेरे लड़का घर में नहीं है इधर-उधर देखने लगे बगल में कदम का पेड़ था वहीं उसका लटका हुआ दिखा तब जाकर मृतक बलराज सिंह प्रस्ते के पिता रामलाल सिंह प्रस्ते ने चिल्लाने लगा तभी जाकर गांव वाले ने इकट्ठा हुए और देखें मृतक बलराज सिंह प्रस्ते की मौत हो चुका था जिससे गांव वालों ने थाने में फोन कर सूचना दिए जिससे सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे,,,,,,