*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किए गए कार्यों का रिव्यू करने प्रक्रिया 13, 18 एवं 22 मई को किया जाएगा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किए गए कार्यों का रिव्यू करने प्रक्रिया 13, 18 एवं 22 मई को किया जाएगा*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की सच्ची खबरें)
मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान के दौरान प्रत्येक जनपद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगातार 15 दिवस तक शिविर आयोजित कर मेडिकल बोर्ड का विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे और प्रसूति सहायता के आवेदनों का भी निराकरण के कोकरेंगे।
जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही ग्रामीणों को जानकारी भी दें ताकि वे शिविरों का लाभ उठा सकें। पंजीयन विभाग महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं के लंर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करेगा। ग्राम पंचायत स्तर में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित आवासों का भवन अनुज्ञापत्र जारी करें। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभियान चलाकर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किए गए कार्यों का रिव्यू 13, 18 एवं 22 मई को किया जाएगा।