*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में सिकल सेल रोगियों को जांच उपरांत दी गई औषधियाँ*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में सिकल सेल रोगियों को जांच उपरांत दी गई औषधियाँ
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/13 अप्रैल 2023/
जिले में सिकल सेल एनीमिया रोग के मरीजाें के स्वास्थ्य उत्थान के लिए कार्यरत संस्था जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था की सिकल सेल टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा मिलकर बुधवार को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल रोगियों की मासिक बैठक की गयी, जिसमे 45 सिकल सेल रोगियों का फॉलो अप,खून जाँच, परामर्श व चिकित्सीय सलाह के बाद एक माह की दवाइयाँ दी गयी।
एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी को जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यो का विस्तृत विवरण दिया गया | सिकल सेल मरीजो के लिए हर माह 01 तारीख को फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 तारीख को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 19 तारीख को अनुपपुर जिला अस्पताल, 22 तारीख को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 27 तारीख को राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक होती है |