*सतना में सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पास पलटी यात्री बस, कई यात्री हुए घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना में सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाथी मोड़ के पास पलटी यात्री बस, कई यात्री हुए घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* सतना में सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पशुपतिनाथ मंदिर के आगे सिद्धिविनायक मंदिर के पास यात्री बस पलट गई जिससे कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पाते ही तुरंत सिविल लाइन थाना प्रभारी एस एम उपाध्याय अपनी पुलिस की टीम एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए सतना जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस कामदगिरि नाम की बस का एक्सीडेंट का मुख्य कारण ओवरस्पीड एवं ओवरलोडेड होना है। तेज रफ्तार एवं ओवरलोड के चलते ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस रोड से नीचे जाकर पलट गई।
तेज रफ्तार एवं ओवरलोड की घटना के चलते ऐसे दुर्घटनाओं के किस्से आए दिन सुनने को आते हैं। जरा से पैसे एवं समय के लिए लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है, ओवरलोड एवं मोबाइल स्पीड के संबंध में कई नियम व कानून बनाए गए हैं लेकिन उनका पालन सख्ती से नहीं हो रहा है ऐसे में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ आखिर कब तक चलता रहेगा।हालांकि अभी तक किसी की मृत्यु की खबर नहीं आई है लेकिन कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
*सतना से डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर नेहा शुक्ला की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️