*सात बैंक शाखाओं में जमा शासकीय राशि अन्य बैंकों को स्थानांतरित की जाएगी*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

सात बैंक शाखाओं में जमा शासकीय राशि अन्य बैंकों को स्थानांतरित की जाएगी
अनूपपुर / केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण में उदासीनता बरतने वाले सात बैंकों में जमा शासकीय धन राशि उठाकर अन्य बैंकों को हस्तांतरित की जाएगी। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मंगलवार के दिन इस आशय का आदेश जारी कर दिया।
इन बैंकों में सर्वाधिक बैंक शाखाएं भारतीय स्टेट बैंक की हैं। इस बैंक की शाखाओं में करपा, आमाडांड़,जमुना कालरी, जैतहरी,पुष्पराजगढ़,बिजुरी एवं अनूपपुर की शाखा तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजुरी एवं बैंक ऑफ इंडिया की अनूपपुर शाखा सम्मिलित है।
शाखायों को कई बार दिए गए निर्देश
इन बैंक शाखाओं को उपर्युक्त योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि बांटने के कई बार निर्देश दिए गए थे। अब इन बैंक शाखाओं में जमा शासकीय धन राशि को उठाकर उन बैंक शाखाओं में हस्तांतरित किया जाएगा, जो शासकीय योजनाओं में ऋण राशि वितरण करने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देती हैं।




