*मध्यप्रदेश में युवा नीति से खुलेंगे युवाओं के समृद्धि के द्वार – राजेंद्र लवकुश शुक्ला*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में युवा नीति से खुलेंगे युवाओं के समृद्धि के द्वार – राजेंद्र लवकुश शुक्ला
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/यूथ महापंचायत में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवा नीति लागू कर दी है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र लवकुश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में युवा नीति 2022 लागू हो जाने से युवाओं के सम्रद्दि के द्वार खुलते नजर आ रहे
यह नीति युवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने को लेकर नवीन अवसर से लेकर युवाओं को समर्थ ओर स्वालंबी
बनाने की ओर अग्रसर करेगी मेधावी छात्रों की वार्षिक आय की सीमा आठ लाख करना बन टाइम इगजाम शुल्क लागू करना जनजातीय छात्रों और कलाकारों को मानदेय देना युवाओं के लिए अलग से बजट देना यह युवा नीति युवाओं के सपनो को साकार करेगी। साथ ही भाजपा सरकार ने लगातार जनहित में काम करते हुए कई ऐसी योजनाएं लागू की हैं जिससे कि समस्त वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।