Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*महिलाओं के विधिक अधिकारों के संबंध में कार्यशाला संपन्न*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

महिलाओं के विधिक अधिकारों के संबंध में कार्यशाला संपन्न

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/11मार्च 2023/

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बी.एल.प्रजापति, विशेष न्यायाधीश शहडोल की अध्यक्षता में ए.डी.आर. सेंटर/मध्यस्थता केन्द्र शहडोल में दिन शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण सप्ताह एवं महिलाओं के विधिक अधिकारों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर एवं कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विधिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यालय कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली में पदस्थ असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंकिता सिंह एवं प्रिया सिंह बघेल तथा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अखिलेश मिश्रा द्वारा महिलाओं को घरेरू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, भ्रूण हत्या व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, 2012 पाॅक्सो एक्ट से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशा विश्वकर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से किये जाने व वर्तमान परिस्थितियों में लंबित प्रकरणों की बढ़ती हुई संख्या संबंधी कठिनाई से निपटने के लिए मध्यस्थता एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के संबंध में जोर दिया, जिससे पक्षकारों के मध्य भविष्य की सभी मुकदमेबाजी की संभावना समाप्त होकर विरोधी पक्षों में सौहाद्रपूर्ण संबंध स्थापित हो सके। इसके साथ ही पक्षकारों को शासन तथा नालसा व सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय प्रतिभा साठवणे, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आमोद आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशा विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति साल्वे, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड रवीन्द्र कुमार धुर्वे, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड मधुसूदन जंघेल, लीगल एड डिफेंस कांउसिल से इमरान खान, रामशंकर तिवारी, सुश्री प्रिया सिंह एवं अंकिता सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक संचालक अखिलेश मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पक्षकारगण एवं जिला प्राधिकरण शहडोल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला संरक्षण अंतर्गत बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button