*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संपूर्ण मातृ शक्ति का हार्दिक अभिवादन है – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संपूर्ण मातृ शक्ति का हार्दिक अभिवादन है – कमिश्नर
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं आपसे कहना चाहूंगा आप प्रकृति की मूल शक्ति है, हमारी परंपरा मानती है कि मातृशक्ति संसार की आदिशक्ति है और शक्ति के बिना शिव भी शव के समान है। आपके बिना यह संसार अधूरा है। जीवन आशाओं से परिपूर्ण है।
मैं ऐसे तीन ग्रामीण महिलाओं को जानता हूं जो कच्चे घरों से निकलकर, गांव की गलियों से निकलकर मध्यप्रदेश की गांव की बेटी मेघा पवार हिमालय की चोटी पर पहुंची।
मैं आपको बताना चाहता हूं मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की युवा आदिवासी महिला लहरी बाई के बारे में कि जिन्होंने बहुत कम ही शिक्षित होने के बाद भी अपने गांव में पारंपरिक कृषि के बीजों को न केवल स्वयं सहेजा, बल्कि पूरे समाज को प्रेरित किया और सिखाया और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने भी उनकी सराहना की।
मैं आपको बताना चाहूंगा उस बुजुर्ग महिला के बारे में जिन्होंने एक आदिवासी परिवार में जन्म लेकर मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के उमरिया जिले की बैगा महिला जोधाईया बाई के बारे में जिन्होंने भीषण परिस्थितियों और अभाव से घबराए बिना 60 साल की उम्र में पेंटिंग सीखना शुरू की और इस बार राष्ट्रपति ने उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया है।
मैं कहना चाहता हूं कि जीवन हर दिन, नई आशा, नई उमंग, नई आशाओं का नाम है और उस उमंग और उत्साह को बनाए रखने के लिए अपनी परवाह कीजिए, अपने खाने पर ध्यान दीजिए, अपने आराम पर ध्यान दीजिए, अगर आप अपने खाने पीने का ध्यान रखेंगे तो न केवल आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी अभी स्वस्थ और मजबूत पैदा होंगे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आपको हृदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और नमन
– कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संपूर्ण मातृशक्ति का हार्दिक अभिवादन और शुभकामनाएं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आपका दिन है, कायदे से तो जीवन का हर दिन आपका ही है। इस अवसर पर मैं आपसे यह कहना चाहूंगा हम दुनिया के उन देशों में से हैं, जहां पर शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर बहुत अधिक है और इसकी सीधी सरल वजह है, महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा न होना, बेटियों का स्वास्थ्य अच्छा न होना, बहनों का स्वास्थ्य अच्छा ना होना।
मेरी प्रार्थना है कि आप लोग अपनी भोजन पर ध्यान दें, आप दुनिया की परवाह करती है, पर मेरी प्रार्थना है आप स्वयं की परवाह करना शुरू करें। अपने खाने पर ध्यान दें, अपने भोजन में पोषक तत्वों को स्थान दे, हरी सब्जियां खाएं इससे आप सशक्त होंगी और आने वाली पीढ़ी भी सशक्त होगी।
– कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा