*कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित हुई जनसुनवाई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/28 फरवरी 2023/
दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्तााहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में आवेदन देकर रघुवर नामदेव निवासी ग्राम पंचायत जोधपुर ने बताया कि
सीसी रोड शीतल नामदेव के घर के आगे से ऊँचा है जिसके कारण सीसी रोड का पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है, जिससे प्रार्थी के घर के पास पानी भराव पूरे बरसात में रहता है, यह कि ग्राम पंचायत जोधपुर के पूर्व सरपंच मुन्नू कोल व वर्तमान सरपंच रामसक्खू बैगा को कई बार अवगत कराया गया है कि यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था करवाई जाये।
लेकिन आज दिनांक तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया, यह कि दोनों सरपंचों द्वारा किसी भी मत से रोड का पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया जिससे प्रार्थी के मकान में सीपेज होने से प्रार्थी का दीवाल गिर गया था व बरसात में प्रार्थी का मकान सीपेज से भरा रहता है।
यदि भविष्य में प्रार्थी का दीवाल क्षतिग्रस्त होता है तो उसकी जबावदारी ग्राम पंचायत की होगी। उन्होंने बताया कि देवा प्रसाद नामदेव के घर के पीछे से खेत के आवागमन के लिए एक कच्चा पगडंडी रास्ता है जिससे लगभग 500 किसानों का आवागमन है। अतः खेत सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कराया जाए। जिससे पानी निकासी हो जाए व किसानों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने संबंधित अधिकारी और आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई।