*विधायक जैतपुर ने ग्राम मुसरा से किया विकास यात्रा का शुभारंभ*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

विधायक जैतपुर ने ग्राम मुसरा से किया विकास यात्रा का शुभारंभ
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/12 फरवरी 2023/
जिले के विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के ग्राम पंचायत कुम्हेड़िन के ग्राम मुसरा में विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।
विकास यात्रा कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जारी विकास यात्रा के माध्यम से जनसेवा का महायज्ञ चल रहा है। यह केवल एक यात्रा नहीं, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होने के साथ ही लगातार नवाचार भी हो रहे हैं। इसके अलावा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
विधायक जैतपुर ने कहा कि मेरे भाई-बहनों के जीवन में आनंद हो, खुशहाली हो, इस ध्येय की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार सदैव कटिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से नागरिकों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा और इनके जीवन में आनंद का एक नया प्रकाश होगा।



