*चित्रकूट विधानसभा में लोंगो के बीच पहुंची विकास रथ यात्रा*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*चित्रकूट विधानसभा में लोंगो के बीच पहुंची विकास रथ यात्रा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 09 फरवरी 2023 को विकास यात्रा के पांचवे दिन चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। चित्रकूट विधानसभा की विकास यात्रा सिंहपुर से शुरु हुई। इसके उपरांत ग्राम नकैला, साढ़ा, मलगौसा होते हुये पिण्ड्रा में समाप्त हुई।
इस दौरान ग्राम नकैला में नल योजना का लोकार्पण, 11 लाख 22 हजार रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यस कार्यक्रम, साढ़ा में 20 लाख रुपये लागत के पंचायत भवन निर्माण का शिलान्यास, मलगौसा में 8.62 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, चंद्रकमल त्रिपाठी, पन्नालाल अवस्थी, निरंजन जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।