बीदा पंचायत में धडल्ले के साथ हो रहा है अवैध मिट्टी का अवैध खनन
जिला सतना मध्य प्रदेश

बीदा पंचायत में धडल्ले के साथ हो रहा है अवैध मिट्टी का अवैध खनन
(पढिए रीवा सभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम बीदा में खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का अवैध उत्खनन होबराहा है
क्षेत्रिय लोगो के अनुसार तकरीबन दो महीनो से लगातार खनन हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं
अब तक बिना किसी के बगैर अनुमति के लगभग 5 से 10 लाख की मिट्टी का उत्खनन हो चुका है
अमृत सरोवर योजना के तहत मध्यप्रदेश में 1 हजार करोड़ की लागत से 5 हजार से अधिक तालाब बनाए गए
इसके अलावा पहले तालाबों की साफ सफाई गहरी करण भी कराया गया
उसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच एवम सचिव के सहमत से सरोवर के मेड की मिट्टी को मोटी रकम लेकर निजी राइस मिलर को बेचा जा रहा है।
जब हल्का पटवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की यह मामला हमारे किसी भी प्रकार के संज्ञान में नहीं है और ना ही ग्राम पंचायत सचिव की जानकारी में है।