*सीईओ जिला पंचायत ने निर्माणाधीन पीएम आवासो का निरीक्षण कर कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने निर्माणाधीन पीएम आवासो का निरीक्षण कर कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/27 फरवरी 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने शनिवार को जनपद पंचायत ब्यौहारी के कुआं सहित अन्य ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन पीएम आवासों का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से पीएम आवास हेतु दी जा रही राशि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना का लाभ चिन्हित कर दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन आवासों के कार्यों में प्रगति लाना भी सुनिश्चित करें तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र ने स्व सहायता समूह, मनरेगा , स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी पी. सातपुते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी संजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे।