*भारत पर्व के अवसर पर शासकीय योजनाओं तथा विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भारत पर्व के अवसर पर शासकीय योजनाओं तथा विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी
जनमानस को दी गई योजनाओं की जानकारी
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/27 जनवरी 2023/
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गणतंत्र दिवस अवसर पर सांध्यकालीन लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने किया तथा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, नागरिकों तथा पत्रकारों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
विकास पर आधारित प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, आयुष्मान भारत निरामयम्, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जमीन का नामांतरण, बंटवारा और डायवर्सन की आनलाईन सुविधा, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। जनमानस को शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के उपलब्धियों का संकलन अद्भुत, अतुल्य मध्यप्रदेश लघु पुस्तिका का वितरण किया गया।