*पेशा कानून की मिली जानकारी, बोरी बंधान से किसानों अब कर सकेंगे दो फसलीय खेती*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पेशा कानून की मिली जानकारी, बोरी बंधान से किसानों अब कर सकेंगे दो फसलीय खेती
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
बुढ़ार/जनपद पंचायत बुढ़ार अंर्तगत जहां ग्रामीणों में पेशा एक्ट और ग्रामीणों के अधिकारों को जन जन तक पहुंचानें का कार्य किया गया वहीं ऐसे तमाम कार्य हैं जिसके द्वारा ग्रामीण जन और किसानों को कई तरह के लाभ हो रहे हैं।
ग्रान पंचायत जरवाही के ललन केवट, राम मिलन बैगा, विश्राम बैगा, तेजबली केेवट सहित कई किसानों नें बताया कि ग्राम पंचायत के कई लोग पहले अपनें कृषि भूमि पर सिर्फ एक फसलीय खेती ही कर पाते थे, लेकिन पेशा एक्ट के तहत उन्हें पानी के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसके तहत उनके द्वारा पुसाई नाले में बोरी बंधान कार्य जनसहयोग से किया गया। इस कार्य से रुके हुये पानी का उपयोग अब ग्राम के कई किसान सिंचाई के लिये कर सकेंगे।
किसानों नें बताया कि इससे उनके ग्राम के कई किसान लाभान्वित होगें और लगभग 10 एकड़ भूमि पर दो फसलीय खेती सहित सब्जी की खेती भी वह कर सकेंगे, ग्रामीणजनों नें बताया कि पेशा कानून से न सिर्फ उन्हें अपनें अधिकारों का पता चला बल्कि वह ग्राम सभा में ग्रामीणों के लाभ के लिये प्रस्ताव भी पारित करानें में सफल हो सके हैं। इसके लिये उन्होनें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कलेक्टर वंदना वैध, जिला पंचायत सीईओ हिंमाशु चंद्र व जनपद पंचायत सीईओ मुद्रिका सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।