*कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने पूर्व में दिए हुए निर्देशों के परिपालन के तहत देखा व्यवस्थाएं
छात्रावास की बालिकाओं के साथ किया संवाद
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/7 जनवरी 2023/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन शनिवार को शहडोल नगर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण किया तथा पूर्व में निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास का सुविधा घर, शयन कक्ष रसोईघर, अधीक्षक कक्ष, क्रीडा कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। शयन कक्ष की निरीक्षण के दौरान सहन कक्ष में व्यवस्थित पलंग, कंबल, चादर एवं गद्दे इत्यादि की बेहतर व्यवस्था पाई गई। खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली की व्यवस्था बेहतर पाई गई। सुविधा घर में बेहतर साफ-सफाई एवं जल की अच्छी व्यवस्था पाई गई। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
रसोई कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रसोई कक्ष में बन रहे भोजन की जानकारी प्राप्त की तथा भोजन को चखकर गुणवत्ता की परख की भोजन बेहतर पाया गया तथा भोजन के संबंध में छात्रावास की छात्रों से भी कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त की छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि हमें गुणवत्तायुक्त भोजन खाने में दिया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया कि छात्राओं को पोषण एवं गुणवत्तायुक्त भोजन मुहैया होना चाहिए, जिससे छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास बेहतर हो सके।
इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के बालिकाओं के शयन कक्ष में बालिकाओं के साथ बैठकर उनके भविष्य के संबंध में संवाद भी किया। कलेक्टर ने सभी बालिकाओं से भविष्य में वह क्या बनना चाहती हैं, के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर को बालिकाओं ने अपने भविष्य में क्या बनना चाहती हैं, के संबंध में बताया। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें प्रेरित करते हुए बताया कि अगर मेहनत एवं लगन के साथ कोई भी चीज इंसान पाना चाहे तो उसे पा सकता है। बस जरूरत है सही दिशा में मेहनत की। इस दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से पाठ-पाठन इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
छात्रावास परिसर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किचन गार्डन में विभिन्न प्रकार के फल, फूल एवं इत्यादि लगाया जाए तथा किचन गार्डन से जो ताजा फल एवं सब्जियां तैयार होंगी, उसे बालिकाओं को सब्जी एवं फल मुहैया कराएं। कलेक्टर ने किचन गार्डन में विभिन्न प्रकार फूलों का रोपण करने का भी निर्देश दिया जिससे छात्रावास परिसर सुंदर एवं व्यवस्थित दिखे। छात्रावास की सभी सुविधाएं बेहतर एवं सुव्यवस्थित पाई गई।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची सहित जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।




