*ग्रामीणों को धमकाने और रेत खरीदी में शोषण करने के लगाए आरोप*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*ग्रामीणों को धमकाने और रेत खरीदी में शोषण करने के लगाए आरोप*
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जिला अनूपपुर अंतर्गत वार्ड नं. 06 के जिला पंचायत सदस्य रंजीत सर्राटी ने के.जी. डेवलपर्स ग्रुप के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कलेक्टर जिला अनूपपुर के नाम ज्ञापन सौंपते हुवे कंपनी व ठेकेदार पर रॉयल्टी के नाम पर लूट और ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार के.जी.डेवलपर्स कंपनी व ठेकेदार के विरुद्ध इससे पूर्व भी कई बार आंदोलन और शिकायतों का सिलसिला चला आ रहा है पर जिला प्रशासन के और आला अधिकारियों के सांठ – गांठ और अनदेखा करने कि वजह से इनके मंसूबे आगे बढ़ते गए और पर्यावरण को खोखला करने के साथ ही नदियों का सीना छलनी करने में इनके द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई और इसका सीधा असर गरीब परिवार और किसानों के साथ ही ग्रामीणों में देखने को मिली। खास कर इसका सीधा असर आवास योजना में बनने वाले घरों में देखने को मिली। इस व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण गरीबों का आशियाना बनते – बनते रह गया और यदि बना भी तो कर्ज के बोझ तले दबने के बाद ही।

निम्नलिखित बिंदुओं पर सौंपा गया ज्ञापन
रंजीत सर्राटी जिला अनूपपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उनका ध्यान आकर्षण करने की कोशिश की है और लिखा है कि
1. मैं रंजीत सर्राटी (जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 6) माननीय कलेक्टर महोदया जी का ध्यान आकर्षण करना चाहूंगा कि अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है हितग्राहियों को मिलने वाला पी.एम. आवास योजना के लाभार्थी को रेत ठेकेदारों द्वारा शासकीय दर पर रॉयल्टी उपलब्ध कराई जाए। ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से रॉयल्टी की वसूली की जा रही है जो कि लाभार्थी का अधिक पैसा रेत क्रय करने में ही चला जाता है जिससे लाभार्थी का आवास पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
2. रेत ठेकेदारों के कर्मचारी रात में शराब पीकर बंदूक धारी कर्मचारी हवाई फायर करते हैं जिससे गांव में दहशत का माहौल बना रहता है।
3. रेत ठेकेदारों द्वारा जहां पर उनका रकवा निर्धारित है उस जगह से छोड़कर दूसरे जगह से मनमाना तरीके से पोकलेन मशीन एवं जेसीबी लगाकर रेत निकाल रहे हैं। ग्रामीणों के ऐतराज करने पर रेत ठेकेदार के बंदूकधारी कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जाता है।
प्रतिलिपि :-
1. माननीय खनिज मंत्री महोदय, भोपाल (मध्य प्रदेश)।
2. खनिज मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल (मध्य प्रदेश)।
3. प्रभारी मंत्री, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)।
4. कमिश्नर, शहडोल संभाग (मध्य प्रदेश)।
5. खनिज विभाग जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
कि ओर भी संप्रेषित कर उनका भी ध्यान इस ओर आकर्षण कर कार्यवाही कि मांग की है।




