*विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण के ग्राम पंचायत कांसा एवं ग्राम पंचायत पंगना में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का हुवा आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण के ग्राम पंचायत कांसा एवं ग्राम पंचायत पंगना में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का हुवा आयोजन
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/दिन गुरुवार दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण के ग्राम पंचायत कांसा एवं ग्राम पंचायत पंगना में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे अनूपपुर के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण मिंटू कुमार, कार्यालय सहायक अमित कुमार आहूजा, मुख्यालय प्रभारी लाइन कर्मचारी कमला यादव तथा मीटर वाचक सीताराम पटेल, हरीश पटेल उपस्थित रहे। शिविर में पहुंचकर भूतपूर्व विधायक माननीय रामलाल रौतेल द्वारा समीक्षा की गई। जिसमे लगभग 25 उपभोक्ताओं के शिकायती आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे बिल में गड़बड़ी संबंधी तथा विद्युत मीटर संबंधी 15 शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया।
आगामी दिवसों में दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को ग्राम पंचायत बम्हनी तथा फूनगा में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतो का त्वरित निराकरण करवाएं।




