Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*लापरवाही व कमी मिलने पर छात्रावास अधीक्षकों को जारी किया गया शो कॉज नोटिस*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनूपपुर के दो छात्रावासों का एसीटीडब्ल्यू के किया औचक निरीक्षण

लापरवाही व कमी मिलने पर छात्रावास अधीक्षकों को जारी किया गया शो कॉज नोटिस

रिपोर्टर – ( संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)

अनूपपुर/18 दिसंबर 2022/

जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास क्रमांक 2 अनूपपुर की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार 18 दिसंबर 2022 की सुबह 10 बजे डिप्टी कलेक्टर एवं जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया उनके साथ निरीक्षण के दौरान बीआरसी जैतहरी डीआर बांधव भी उपस्थित रहे छात्रावास में अधीक्षक की लापरवाही परिलक्षित हुई सहायक आयुक्त के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि छात्रों को निर्धारित मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा एवं परिसर में गंदगी फैली हुई है जिसे देखते उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाई तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने को कहा गया उन्होंने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी

इसके पश्चात सहायक आयुक्त ने अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 1 का भी निरीक्षण किया जिसमें भी अधीक्षक की लापरवाही मिली जैसे कि लेजर बुक का संधारण नहीं शिष्यवृत्ती बुक का संधारण नहीं,प्रतिदिन के क्रय पंजी नही, व्यतिगत खाता पंजी नही,स्टॉक पंजी नहीं,सामग्री का वितरण नहीं,बच्चों को डराने धमकाने की शिकायतें,खाने की गुणवत्ता की शिकायतें,उपस्थिति पंजी में बच्चों की भिन्नता आदि बच्चों को अप्रैल 2022 के बाद शिष्यवृत्ती का प्रदान नहीं किया जाना और न हीं बच्चों को अन्य सामग्री प्रदान किया जाना निरीक्षण में पाया गया लापरवाही मिलने पर डिप्टी कलेक्टर सहायक आयुक्त डेहरिया ने छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए उन्होंने मौके पर कहा कि जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा कमियों आदि का भी फीडबैक प्राप्त किया उन्होंने बच्चों से कहा कि वह उन्हें निसंकोच फोन कर छात्रावास में बरती जा रही लापरवाही या सुविधाओं की कमी तथा समस्या की जानकारी दे सकते हैं जानकारी देने वाले बच्चों का नाम गोपनीय रख तत्काल ही एक्शन लेकर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा

Related Articles

Back to top button