*पेसा कानून की गाँव – गाँव जानकारी पहुँचाने कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर जनजागरूकता रथ किया रवाना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पेसा कानून की गाँव – गाँव जानकारी पहुँचाने कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर जनजागरूकता रथ किया रवाना
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/14 दिसम्बर 2022/
मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर (विस्तार) पेसा नियम के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में जन जागरूकता रथ द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 नवम्बर से लागू पेसा एक्ट का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर सोनिया मीना ने 2 जनजागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आज रवाना किए गए 2 जनजागरूकता रथ द्वारा जिले के पुष्पराजगढ़ तथा जैतहरी में पेसा एक्ट के संबंध में गाँव – गाँव पहुंच कर ग्रामीणों को पेसा कानून के संबंध में जानकारी दी जाएगी। पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण उपरांत जनजागरूकता रथ अनूपपुर एवं कोतमा जनपद क्षेत्रों में भ्रमण कर पेसा कानून के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।




