*शासकीय स्कूली बच्चों के खाने पीने में लापरवाही कर रही हैं दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष/पढ़िए क्या है सच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश

*शासकीय स्कूली बच्चों के खाने पीने में लापरवाही कर रही हैं दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजवाही के शासकीय स्कूल में दुर्गा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष द्वारा बच्चों के खाने पीने पर किया जा रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार जब पत्रकारों के द्वारा बच्चों से जानकारी ली गई तो बच्चों ने बताया की थाली बच्चों से धुलवाई जाती है और खाना मीनू के हिसाब से नहीं बनता जो मन में आए वह दाल चावल बना कर दे देती है और दाल भी पानी की तरह बनती है

जिस पर शासकीय स्कूल के शिक्षकों की भी मिलीभगत रहती है और जब जान गए यह बात छुपाने वाली नहीं है पोल खुल चुकी है तो फिर सब जवाब दे देते हैं इसी बात को लेकर जब प्रधानाध्यापक से बात की गई तो प्रधानाध्यापक के द्वारा ऐसा ही लापरवाही बताई गई ऐसे लापरवाही चलती रही तो गरीबों के बच्चे जो शासकीय स्कूल में शिक्षा लेने जा रहे हैं वह उनके स्वास्थ्य के साथ लापरवाही की जा रही है एक तरफ केंद्र सरकार राज्य सरकार शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं वही नीचे बैठे हुए भ्रष्टाचार अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे अब देखना यह है कि अमरपाटन ब्लाक के उच्च अधिकारी ऐसे लापरवाही दुर्गा स्व सहायता समूह पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर इसी तरह से चलता रहेगा खुलेआम भ्रष्टाचार और बच्चों के स्वास्थ्य से होती रहेगी लापरवाही




