*गोलमाल है भई सब गोलमाल है, हर कोई यहां मालामाल है फर्जी भर्ती की जाँच कछुए की चाल, पुलिस घोटाले पर साधी चुप्पी..?*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

गोलमाल है भई सब गोलमाल है, हर कोई यहां मालामाल है
फर्जी भर्ती की जाँच कछुए की चाल, पुलिस घोटाले पर साधी चुप्पी..?
इसी मामले में शिवसेना ने प्रदर्शन कर नगरीय प्रशासन का किया पुतला दहन
इंट्रो – नगर परिषद डोला, डूमार कछार,वनगंवा में फर्जी भर्ती को लेकर युवा कांग्रेस ,श्रमिक ट्रेड यूनियन राजनगर, शिवसेना सहित लोगों ने फर्जी भर्ती घोटाले की जांच को लेकर पुलिस प्रशासन लेकर एसडीएम, जिला कलेक्टर, आयुक्त शहडोंल, मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक के नाम शिकायतें व ज्ञापन सौपे गए और सड़क पर उतर कर लोगों ने आंदोलन भी किया लेकिन भ्रष्टाचारियों के कि पहुंच पकड़ के आगे शिकायतें फाइलों पर ही दफन हो गई। नवगत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल से आम जनता को भरोसा फर्जी भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर जल्द दर्ज होगी आम जनता को पुलिस कप्तान पर भरोसा
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले में तीन ग्राम पंचायतों को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने बरगंवा,डोला,डूमर कछार को नवगठित नगर परिषद बनाने की घोषणा की और तीनों नगर परिषद में संभाग,जिले के कुछ भ्रष्ट अधिकारी,भाजपा ,काग्रेंस नेताओ के पुत्र ,पुत्री सहित कुछ चुनिंदा पत्रकारों के रिश्तेदार व करीबियों को चोरी छिपे सांविलियन अवैध भर्ती थोक के भाव कर ली गई,लेकिन नवगठित नगर परिषद डोला,डूमर कछार,बरगवा में भर्ती प्रक्रिया में सभी माप दंडो को दरकिनार करते हुए कर्मचारियों की सांविलियन एवं दैनिक वेतन भोगियों की फर्जी भर्ती आनन-फानन में कर दी।
प्रशासनिक अधिकारियों से सांठ गांठ कर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के मठाधीश नेताओं ने अपने अपने बेटा पुत्री,भाईयो,बहुओं एवम रिश्तेदारों की फर्जी भर्ती करवा कर सभी हदें पार कर दी।कुछ जिम्मेदार अधिकारियो ने नेताओ व पत्रकारों के साथ मिलकर फर्जी भर्ती पर भाष्टचार की नव में सवार होकर बहती गंगा में जमकर डुबकी लगाई ।
नगरीय विकास मंत्री ने फर्जी भर्ती की जांच पर लिखा पत्र –
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवम आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास,भोपाल को दिनांक 23/06/21 को अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद डोला डूमर कछार एवम बनगवा तथा शहडोल जिले की नगर परिषद में हुई फर्जी भर्ती घोटाले की जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन वह जांच भी आज कुछ भ्रष्ट अफसरों के हाथ दे दी गई।जिससे आज तक फर्जी भर्ती घोटाले की जांच फाइलो पर दफन हो गई।
फर्जी भर्ती में शिवसेना ने किया पुतला दहन
जिला अंतर्गत नवगठित नगर परिषद डूमरकछार, बनगवाँ व डोला मे नियम विरुद्ध तरीके से किये गये संविलियन व बड़े पैमाने पर खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुए बाहरी लोगो को सीधा भर्ती कर कार्य पर रखे जाने के विरोध में आपत्ति दर्ज कराते हुए शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई द्वारा एसडीएम/तहसीलदार कोतमा व कलेक्टर अनूपपुर को लगातार ज्ञापन सौंपकर मामले की जाँच की मांग की गई थी, परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
जिसके विरोध में शिवसेना अनूपपुर जिला अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 31/08/2021 को शाम 04 बजे बिजुरी हनुमान चौक एवं शाम 06 बजे नगर परिषद बनगवाँ/राजनगर भगत सिंह चौक में नगरीय प्रशासन का पुतला दहन किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला संगठन प्रमुख प्रकाश सोनी, कोतमा विधानसभा अध्यक्ष (प्रभारी-डूमरकछार/बनगवाँ/डोला) मुकेश कुमार राय, बनगवाँ नगर अध्यक्ष कमलेश सिंह, डोला नगर अध्यक्ष ललन रजक उर्फ बंटी, डूमरकछार नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सहित नगर के कई शिवसैनिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मास्टर माइंड तीन सचिवों की तिकड़ी
नवगठित नगर परिषद के तत्कालीन सचिव एवम वर्तमान लेखपाल डोला,राज किशोर शर्मा, बनगवां में राजेश मिश्रा,डूमर कछार रजनीश शुक्ला ने फर्जी भर्ती की नीव उसी वक्त रख दी थी जब मुख्यमंत्री ने डोला, डूमर कछार,बरगनवा तीनों ग्राम पंचायतों को नगर परिषद बनाने की घोषणा कर दी थी।तीनों की तिकड़ी राजनेताओं अधिकारियो व पत्रकारों के साथ मिलकर तीनों नगर परिषद में हुई अधाधुंध लोगो की सांविलियन व दैनिक वेतन भोगी की फर्जी भर्ती करवा दी।बाहरी लोगों को फर्जी जॉब कार्ड,मजदूर बनाकर अपात्र व्यक्तियों को कागजों में पात्र बनाकर भर्ती कर डाली और स्थानीय योग्य लोगों का हक छीन लिया गया।
आयुक्त शहडोल दे रहे भ्रामक जानकारी
वही नगरीय प्रशासन एवं विकास,आयुक्त,शहडोल मकबूल खान भी उपसरपंच विक्रम आदित्य चौरसिया द्वारा सूचना के अधिकार के तहत तीनों नगर परिषद में हुई फर्जी भर्ती पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी तो आयुक्त ने अपने पत्र क्र.1683/सं०सं०/2021 दिनांक 20/04/2021 को ऐसा लिखित जवाब दिया कि अब हैरान रह गए।उन्होंने बताया कि नगर परिषद डोला,डूमर कछार,बरगवा में हुई
भर्ती में किसी भी कर्मचारी का सांविलियन आदेश जारी नही किया गया है और वेतन की बात तो दूर है और कोई वेतन भुगतान नहीं किया गया है।वही वर्तमान सीएमओ सांविलियन की सूची शिकायतकर्ता व आंदोलनकारी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान को एसडीएम,कोतमा के कहने पर दी गई थी।जिससे नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त,शहडोल का तथ्यहीन,झूठी जानकारी का भंडाफोड़ उजागर हो गया।
जुगल जोड़ी ने फर्जी भर्ती को दिया अंजाम
नगर परिषद डोला, डूमर कछार, बनगवा में जनवरी 2021 में बाहरी अपात्र व्यक्तियों की सांविलियन व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की जो भर्ती हुई उसने कही न कही तत्कालीन प्रभारी सीएमओ विकास चंद्र मिश्रा,बरगवा,रामसेवक हलवाई डूमर कछार एवम डोला ने तत्कालीन तीनों सचिवों और राजनेताओं के साथ मिलकर एक एक नगर परिषद में 50 लोगो से अधिक अपात्र व्यक्तियों को पात्र बनाकर सांविलियन फर्जी भर्ती की गई जिसमे ऊपर से नीचे तक के कुछ आला अधिकारियों को सांविलियन पद में नियुक्त होने पर लक्ष्मी की चढ़ोत्री चढ़ाई गई।
वही तीनों नगर परिषद के वर्तमान सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा भी फर्जी भर्ती घोटाले में सीएमओ की भी संदिग्धता नजर आई और मीडिया एवम शिकायतकर्ता को सही जानकारी न देकर झूठी एवम तथ्यहीन भ्रामक जानकारी देकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सांविलियन के लिए 4 से 5 लाख रुपए की धनवर्षा की गई।
आयुक्त,एसडीएम, नेताओ के रिश्तेदार हुए भर्ती
सूत्रों कि माने तो नगर परिषद डोला डूमर कछार एवम बनगवा में हुई फर्जी भर्ती घोटाले में आयुक्त कार्यालय शहडोल में पदस्थ अधिकारियो से लेकर कर्मचारी भी लिप्त हैं।वही प्रशासक/एसडीएम विजय कुमार डेहरिया ने अपने रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार डेहरिया, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुत्री कुमारी प्रियंका वैश्य, सांसद प्रतिनिधि के भांजे मनोज यादव, भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष के पुत्र जय कलसा, शिखा त्रिपाठी, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष के पुत्र अदित्य श्रीवास्तव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पुत्री शालिनी गौतम,विधायक कोतमा के खासम खास व्यक्ति आकाश गुप्ता,सचिव बंनगवां के अज़ीज़ मित्र दीपक सिंह,कई राजनेता,पत्रकार के पुत्र पुत्री की फर्जी भर्ती में संलिप्तता में सम्मिलित हैं।
इनका कहना है
नगर परिषद डोला डूमर कछार एवं बनगंवा में हुई भर्ती की अभिलेखों की जांच चल रही है प्रस्ताव व अन्य दस्तावेज बारीकी से खंगाले जा रहे हैं।
मकबूल खान आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास व आवास विभाग शहडोंल