*जीपीएफ लोक अदालत में उमरिया एवं अनूपपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्याओं का किया गया निराकरण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

जीपीएफ लोक अदालत में उमरिया एवं अनूपपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्याओं का किया गया निराकरण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
शहडोल/16 नवम्बर 2022/
प्रधान महालेखाकार के निर्देशों के परिपालन में सभाग के तीनों में उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु दो दिवसीय सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आज शहडोल संभाग के उमरिया एवं अनूपपुर जिले से आये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पंजीकृत शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
जीपीएफ अदालत के अधिकारियों की टीम अब 18 नवम्बर तक रहेगी और पंजीकृत एवं अपंजीकृत षिकायतों का निराकरण करेगी। 17 नवम्बर को शहडोल के कोषालय संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभी से अपील की है कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना शिकायत प्रकरण दर्ज नही कराया है वे भी अपनी समस्याओं के साथ सम्पूर्ण दस्तावेज सहित उपस्थित होने उनकी भी समस्याओं का विधि संमत निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी, निधि-22, 23 बी.डी. टेरक, सहायक लेखा अधिकारी, निधि-विविध राकेश जोनवाल, सहायक लेखा अधिकारी, निधि-20 केदार मीणा, सहायक पर्यवेक्षक, निधि-विविध एस.के. साहू, सहायक पर्यवेक्षक, निधि – 01 ए.के. कुलश्रेष्ठ, जिला कोषालय अधिकारी शहडोल राममिलन सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी अमर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी उमरिया सतेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।