*ग्राम पंचायत बेरमा में (उपसरपंच) पद का किया जा रहा है दुरुपयोग एवं खुलेआम नियमों का उल्लंघन/पढ़िए क्या है सच*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत बेरमा में (उपसरपंच) पद का किया जा रहा है दुरुपयोग एवं खुलेआम नियमों का उल्लंघन/पढ़िए क्या है सच*
( पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट )
*पत्नी की जगह पति बना उपसरपंच,पहुंचा ग्राम विशेष मासिक बैठक में
आइए जानते हैं पूरा मामला*मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरमा में उपसरपंच पत्नी का कार्यकाल चला रहा है पति हर एक बैठक में होता है सम्मिलित ऐसा ही एक मामला सामने आया ग्राम पंचायत बेरमा ग्राम सभा की बैठक की गई जिसमें (उपसरपंच) मीना बाई की जगह ग्राम सभा की मीटिंग में पहुंचा पति जबकि अपने पद का कर रही है
दुरुपयोग मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए थे कि अपने पद का कोई दुरुपयोग नहीं करेगा लेकिन ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बेरमा नजर आया उपसरपंच पत्नी है लेकिन पति विकास कार्यों को लेकर महीने में होने वाली बैठक पहुंचते हैं और यह नियमों का उल्लंघन है ऐसे ही पद का दुरुपयोग है करने वाले पर होनी चाहिए सख्त कार्यवाही
ग्राम बेरमा की उपसरपंच मीना बाई को बनाया गया था लेकिन उपसरपंच मीना बाई की जगह पति कल्लू रजक ग्राम सभा की बैठक में पहुंचा और ग्राम सभा में होने वाली कार्रवाई पर अपनी सहभागिता दिखाई जबकि पूर्व में सतना जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दिशा निर्देश जारी कर आदेश दिया था कि कोई भी अगर पद का दुरुपयोग करते हुए पाया जाएगा उसका सरपंच, उपसरपंच, पंच का कार्यकाल समाप्त कर दिया जायेगा।