*कमिश्नर ने कहा फुटबाल क्रांति के कारण शहडोल संभाग के ज्यादा युवा बनेंगे अग्निवीर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

*कमिश्नर ने कहा फुटबाल क्रांति कडके कारण शहडोल संभाग के ज्यादा युवा बनेंगे अग्निवीर*
(पढ़िए संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अच्छी शिक्षा से उन्नति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा – कमिश्नर
गोंडवाना के शासक विदेशी सत्ता के सामने कभी नतमस्तक नही हुए – कमिश्नर
ग्राम पंचायत बेनीबारी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होकर कमिश्नर ने खिलाडियों की हौसला अफजाई की
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/24 सितम्बर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के कारण शहडोल संभाग के ज्यादा से ज्यादा युवा अग्निवीर बनेंगे, पुलिस एवं रक्षा सेवाओं में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा है कि फुटबाल के साथ-साथ परंपरागत खेल कबड्डी, खो-खो, गेणी आदि खेलों में भी युवाओं को भागीदारी निभाना चाहिए, ये खेल विशुद्ध रूप से हमारे परंपरिक खेल है इन खेलों को हमें भूलना नही चाहिए बल्कि इन खेलों को बढावा देना चाहिए।

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा शुक्रवार को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेनीबारी में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेनीबारी क्षेत्र के सभी गांव के बच्चें फुटबाल खेले तथा निरंतर सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि फुटबाल का खेल निष्क्रिय लोगो के लिए नही है, फुटबाल का खेल सक्रिय लोंगो के लिए है।

कमिश्नर ने कहा कि मैं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों को बधाई देता हूं कि वे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 164 स्कूलों में फुटबाल टीमों का गठन किया है, इससे फुटबाल खिलाड़ियों के मध्य अच्छी प्रतियोगिता होगी और अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के सभी ग्राम पंचायतों और गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन कर लिया गया है ये शहडोल संभाग के लिए गौरव की बात है, ये सभी फुटबाल क्लब निरंतर सक्रिय रहें। ऐसी मै अपेक्षा करता हूं।
कमिश्नर ने कहा कि खेलो के साथ-साथ युवाओं को अच्छी शिक्षा भी ग्रहण करना चाहिए, अच्छी शिक्षा ग्रहण कर युवाओं को अच्छे कृषक, अच्छे इंजीनियर, व्यापारी, अच्छे शिक्षक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अच्छी खेती करें और आत्मनिर्भर बनें।
कमिश्नर ने जनजातीय जननायकों के बलिदानों का स्मरण करते हुए कहा कि गोंडवाना सम्राज्य ने 1200 ईसवी से 1800 ईसवी तक शासन किया, राजा शंकर शाह ने देश के आजादी के लिए ऐसे बलिदान दिया जो विश्व के इतिहास में अमर है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने राजा शंकर शाह को कई प्रलोभन दिये किन्तु राजा शंकर शाह ने कहा कि मेरी धमनियों में वीरों का खून बहता है मै निरंतर देश के लिए संघर्ष करूंगा। कमिश्नर ने कहा कि हमारे गोंडवाना के शासक कभी विदेशी सत्ता के सामने नही झुके। उन्होंने कहा कि हमें गोंडवाना के वीरों के बलिदानों से प्रेरणा लेना चाहिए।
इस फुटबाल प्रतियोगिता में शहडोल संभाग एवं छत्तीसगढ की कुल 72 टीमों ने भाग लिया, फाइलन मैच बैकूण्डपुर(छ.ग.) एवं ग्राम पंचायत टेढ़ी के बीच खेला गया। जिसमें टेढ़ी की टीम विजय हुई। समारोह में कमिश्नर ने विजय टीमों के खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किये। समापन समारोह में ग्राम पंचायत बेनीबारी की सरपंच रामवती, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक चौधरी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ सीईओ अशोक त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




