मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पहुंचकर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव की किये पूजा अर्चना
उज्जैन जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पहुंचकर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव की किये पूजा अर्चना
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला उज्जैन के अंतर्गत खाचरोद के ग्राम चिरोला फंटा स्थित निजानंद जी धाम पहुंचकर
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में खाचरोद के ग्राम चिरोला फंटा स्थित निजानंद जी धाम पहुंचकर
भगवान शिव का अभिषेक व पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्रम में पूज्य संत ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी निजानंद जी महाराज के गादी स्थल पर पूजन कर आरती उतारी।
इस अवसर पर सांसद श्री Anil Firojiya एवं अन्य
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।ॐ महाकाल महाकाय महाकाल जगत्पत।
महाकाल महायोगिन महाकाल नमोस्तुते।।
श्रावण माह में बाबा महाकाल की अंतिम शाही सवारी पूरे ठाठ बाट के साथ निकली। मुझे प्रदेश की मंगल कामना के साथ विग्रह के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
CRPF की बैंड प्रस्तुति व जनजातीय रंगों से सराबोर हर हर महादेव के उद्घोष ने अवंतिका नगरी को गुंजायमान कर दिया।
देश ही नही बल्कि विदेशी मेहमानों के साथ भक्ति में रमकर राजाधिराज की सवारी का साक्षी बनना एक अद्भुत अनुभव है।
बाबा महाकाल से सभी के कल्याण एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की प्रार्थना करता हूं।